Tis Hazari court के बाहर वकीलों ने की Reporter से मारपीट | वनइंडिया हिंदी

2019-11-04 57

Tees Hazari Court will open for the first time today after the clash between the lawyer and the police on Saturday. At the same time, the lawyers who went on strike will be retired from judicial work today. On the other hand, despite all this, the tone of the lawyers is still the same. Yes, another video of the lawyers has come out in which he is seen to be shoving with the female journalist.

शनिवार को वकील और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद आज पहली बार तीस हजारी कोर्ट खुलेगी। वहीं हड़ताल पर गए वकील आज न्यायिक कार्य से सेवामुक्त रहेंगे। दूसरी तरफ इतना सबकुछ होने के बावजूद वकीलों का लहजा अभी तक वही का वही है। जी हां, वकीलों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो महिला पत्रकार के साथ धक्कामुक्की करते नजर आ रहे हैं।

#ANIJournalist #TeesHazariCourt